Keya, III F (2018 – 19)
माँ तू सबसे प्यारी है,
दुनिया भर से न्यारी है।
तेरे आँचल में है ममता,
दर्द सहने की है क्षमता।।
तुझमें ही घर-बार मेरा,
तुझमें ही संसार मेरा।
सब देखा तेरी आंखों से,
सब सीखा तेरे हाथों से।।
तूने दुनिया का बोध दिया,
बदले में सबका क्रोध लिया।
तू ही ज्ञान का स्रोत मेरा,
तू ही प्यार का पोत मेरा।।
माँ तू सबसे प्यारी है,
दुनिया भर से न्यारी है।।