Aarvi Arya, III F (2018 – 19)
तितली आई , तितली आई
दूर देश से तितली आई ,
प्यारी -प्यारी सुंदर तितली
अपना प्यारा पंख हिलाती आई ।
फूलों पर बैठकर
सारा रस पी जाती ,
सुंदर – सुंदर रंग – बिरंगी तितलियाँ ,
डालों पर बैठकर इठलाती ।
उड़ – उड़कर मेरे पास आती,
आकर मेरे पास बैठ जाती ।
तितली आई , तितली आई
दूर देश से तितली आई ।