Shivangi Dasgupta, IV B (2018 – 19)
भाई मेरा है सबसे प्यारा
आखों का तारा है मेरा,
है वह एक छोटा सा बच्चा
सबसे प्यारा सबसे अच्छा I
रात को वह आता है,
मुझे नींद से जगाता है :
फिर बोलता,’ दीदी खेलें ?’
रात के अँधेरे में I
दौड़ते हम सुनसान सड़कों पर,
ना कोई चिंता ना कोई डर।
घर हम आते भोर जब होती
आँखे मूँद दिखावा करते सोने की।
पकड़े जाते तो मिलती सज़ा,
आता है मुझे बड़ा मज़ा।
भाई मेरा है सबसे प्यारा
आखों का तारा है मेरा।